:: सौम्यदीप, प्रथम, पूजा समेत कई खिलाड़ी सेमीफाइनल में :: इंदौर (ईएमएस)। अभय प्रशाल में जारी मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन की पहली राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा का दूसरा दिन अप्रत्याशित परिणामों से भरा रहा। पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त इंदौर के पंकज विश्वकर्मा क्वार्टर फाइनल में ही बाहर हो गए, जबकि चौथी और पाँचवीं वरीयता वाले उनके साथी खिलाड़ी कार्तिकेय कौशिक और अनुज सोनी प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद पुरुष वर्ग में सौम्यदीप सरकार (भोपाल) ने पंकज विश्वकर्मा (इंदौर) को 4-3 से हराया। शिवम सोलंकी (भोपाल) ने अंश गोयल (इंदौर) को 4-2 से मात दी। प्रथम बाथम (इंदौर) ने सत्यजीत घोष (जबलपुर) को 4-3 से शिकस्त दी। रोहन जोशी (इंदौर) ने हेमंत रमन (शिवपुरी) को 4-2 से पराजित किया। महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पूजा शर्मा (इंदौर) ने बी. रागा निवेदिता (इंदौर) को 4-3 से हराया। अनुषा कुटुम्बले (इंदौर) ने मोमिता पाल (भोपाल) को 4-0 से आसानी से हराया। भव्या राव (इंदौर) ने हिमानी चतुर्वेदी (ग्वालियर) को 4-0 से हराया। पर्मी नागदेव (भोपाल) ने भाग्यश्री दवे (इंदौर) को 4-2 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अन्य आयु वर्गों में भी कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जहाँ इंदौर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बालिका वर्ग अंडर-11 में हनु धनोतिया और आद्या परासर, अंडर-13 में जाकिया सुल्तान और सान्वी सिंघल, अंडर-15 में हिया पटेल और जाकिया सुल्तान, अंडर-17 में भव्या राव और सोमैया सुल्तान, तथा अंडर-19 में अद्विका अग्रवाल और आराध्या राजपूत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग अंडर-11 में आरव कासट और साकार भार्गव, अंडर-13 में मृदुल पुरोहित और साकार भार्गव, अंडर-15 में मृदुल जोशी और मयंक सादेल, अंडर-17 में मृदुल जोशी और अबु बकर, तथा अंडर-19 में मृदुल जोशी और अभी जैन ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीते। सभी वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबले रविवार सुबह 9 बजे से शुरू होंगे और स्पर्धा का पुरस्कार वितरण शाम 5 बजे किया जाएगा। प्रकाश/19 जुलाई 2025