रायपुर मारवाड़(ईएमएस)। राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस (12216) के इंजन में अचानक आग लग गई। हादसा शनिवार सुबह 3 बजे सेंदड़ा (ब्यावर) रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। लोको पायलट को इंजन के दूसरे हिस्से में धुआं दिखाई दिया था। इसके बाद तुरंत ट्रेन को रोककर पैसेंजर्स को उतारा गया। हादसे की जानकारी तुरंत अजमेर में अधिकारियों को दी गई। वहीं, दूसरी ट्रेनों को कम स्पीड से निकाला गया। गरीब रथ के इंजन धुआं निकलने के कुछ सेकेंड बाद आग लग गई। उस वक्त ट्रेन सेंदड़ा स्टेशन से करीब 200 मीटर दूर थी। लोको पायलट तुरंत वहीं ब्रेक लगा दिए। स्टेशन मास्टर को इंफॉर्म करने के बाद सबसे पहले ट्रेन कोच और इंजन को अलग किया गया। विनोद उपाध्याय / 19 जुलाई, 2025