- जीतू पटवारी को ऐसे चाटुकार नेताओं से बचने की सलाह इन्दौर (ईएमएस) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की तारीफ में कसीदे पढना कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक को भारी पड़ गया। जिसके चलते इंदौर के कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें पार्टी से बाहर निकालने तक की मांग की है। ज्ञात हो कि मुकेश नायक ने विगत दिनों कहा था कि, आजादी के बाद से आज तक प्रदेश में जीतू पटवारी जैसा कोई अध्यक्ष नहीं हुआ। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव अनिल यादव ने मुकेश नायक के इस बयान को उन प्रदेशाध्यक्षों का अपमान बताया है, जो पटवारी से पहले प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं। यादव ने नाम गिनाते हुए कहा कि पटवारी के पहले प्रदेशाध्यक्ष रहे रविशंकर शुक्ल, भगवंत राव मंडलोई, कैलाश नाथ काटजू, द्वारका प्रसाद मिश्र, श्यामाचरण शुक्ल, प्रकाशचंद्र सेठी, अर्जुन सिंह, मोतीलाल वोरा, दिग्विजय सिंह, सुभाष यादव, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव और कमलनाथ आदि ने कांग्रेस को मजबूत किया है। वर्तमान में जीतू पटवारी प्रदेशाध्यक्ष के नाते कांग्रेस के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मुकेश नायक जैसे चाटुकार नेता से बचना चाहिए। यादव ने मुकेश नायक को कई बार दलबदलू नेता बताते कहा कि नायक महज़ अपनी मीडिया विभाग अध्यक्ष की कुर्सी बचाने के चक्कर में ऐसे बयान दे रहे हैं कि आजादी से आज तक प्रदेश में जीतू पटवारी जैसा कोई अध्यक्ष नहीं हुआ। क्या पुराने सभी प्रदेशाध्यक्ष नकारा थे? पूर्व अध्यक्षों ने पार्टी के लिए कुछ नहीं किया? क्या वर्षों तक प्रदेश में और देश में कांग्रेस की सरकार बनाने में इनका कोई योगदान नहीं था? इन सवालों का जवाब नायक को देना चाहिए। उन्होंने यह कहकर कि कांग्रेस का मीडिया विभाग आज सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है मांग की कि नायक को तुरंत पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए।