राज्य
19-Jul-2025
...


:: माहेश्वरी मातृशक्ति संभालेगी कमान, पर्यावरण और सामाजिक संकल्प भी :: इंदौर (ईएमएस)। माहेश्वरी कुटुम्ब द्वारा आयोजित पश्चिम क्षेत्र की सबसे बड़ी जय महेश कावड़ यात्रा रविवार, 20 जुलाई को सुबह 8 बजे गुमाश्ता नगर स्थित मुकुट मांगलिक भवन से निकलेगी। इस बार इस भव्य यात्रा की पूरी कमान मातृशक्ति के हाथों में रहेगी, जो इसे एक अनूठा स्वरूप प्रदान करेगी। संस्था के प्रमुख शारदा प्रकाश अजमेरा ने बताया कि यात्रा में कई नए आकर्षण जोड़े गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि प्रत्येक श्रद्धालु को बिल्वपत्र और तुलसी के पौधे भेंट किए जाएँगे। उन्हें आगामी वर्षाकाल में अपने घर या उपयुक्त स्थान पर कम से कम एक पौधा रोपने और उसकी देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया जाएगा। यात्रा का शुभारंभ सुबह 8.45 बजे कावड़ पूजन और आरती के साथ होगा। यह कावड़ यात्रा मुकुट मांगलिक भवन से शुरू होकर नरेंद्र तिवारी मार्ग, अन्नपूर्णा रोड, एक्सिस बैंक होते हुए उषा नगर, रणजीत हनुमान, नाकोड़ा चौक से गुजरेगी और अंततः गुमाश्ता नगर स्थित शिव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक एवं महाआरती के साथ संपन्न होगी। शनिवार को सुरूचि गार्डन में हुई अंतिम तैयारियों की बैठक में अध्यक्ष प्रकोश अजमेरा, गोविंद बियाणी, श्याम भांगड़िया, सहित अनेक गणमान्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में डॉ. दीप्ति माहेश्वरी, गीता माहेश्वरी, रेखा काकाणी, भावना बाहेती, किरण छापरवाल, मनीषा डागा सहित 100 से अधिक महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर यात्रा को अनुशासित और सार्थक बनाने का संकल्प व्यक्त किया। यात्रा का समापन पुनः मुकुट मांगलिक भवन में भोजन प्रसादी के साथ होगा। इसमें शहर के गणमान्य नागरिक, राजनेता और विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ-साथ, यात्रा के समापन पर यातायात व्यवस्था सुधारने में सहयोग करने और लव जिहाद के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने जैसे सामाजिक सरोकार के संकल्प भी लिए जाएँगे। यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रतिदिन बैठकें जारी हैं। प्रकाश/19 जुलाई 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। जय महेश कावड़ यात्रा की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक यात्रा को सफल एवं सार्थक बनाने के लिए अपने सुझाव माहेश्वरी कुटुंब के सदस्य।