राज्य
19-Jul-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में पहला स्थान प्राप्त करने के बाद, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव शुक्रवार को विमानतल से सीधे बिजासन रोड स्थित प्राचीन अखंड धाम आश्रम पहुँचे। यहाँ उन्होंने महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप महाराज के सानिध्य में शहर के संतों और महंतों से आशीर्वाद लिया। आश्रम प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरि अग्रवाल और भावेश दवे ने बताया कि स्वच्छता में सिरमौर बनने का राष्ट्रपति से प्राप्त पुरस्कार लेकर लौटे महापौर का अखंड धाम पर स्वामी राजानंद सहित अन्य संतों-महंतों ने शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। महापौर को इजराइल में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, पार्षद अश्विन शुक्ला, पार्षद संध्या यादव, पलकेश कछवाह, किशोर गोयल, भरत पारेख उपस्थित थे। वृंदावन, हरिद्वार, ऋषिकेश और चित्रकूट से आए संतों-महंतों ने भी महापौर का सम्मान कर उन्हें शुभाशीष प्रदान किए। महापौर भार्गव ने इस अवार्ड का श्रेय शहर के नागरिकों और संतों के आशीर्वाद को देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अगले वर्ष भी इंदौर स्वच्छता में अग्रणी स्थान बनाएगा। प्रकाश/19 जुलाई 2025 संलग्न चित्र - इंदौर। अखंड धाम आश्रम पर महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य महापौर पुष्यमित्र भार्गव का सम्मान करते आश्रम के संत-महंत एवं अन्य।