हाथरस (ईएमएस)। श्रावण मास के द्वितीय सप्ताह में कांवड़ यात्रियों के सुचारु आवागमन को लेकर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चिंरजीवनाथ सिन्हा ने हाथरस-सादाबाद मार्ग पर नगला भुस, बढ़ार, कुरसण्डा मोड़ तक शिविरों व कैम्पों का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।कैम्पों पर बिजली, पानी, चिकित्सा व अल्पाहार जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की अनुपस्थिति पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।डीएम ने कांवड़ मार्ग पर 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती और वाहनों का डायवर्जन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण में उप जिलाधिकारी हाथरस व सादाबाद, संबंधित सीओ व एनएचएआई अधिकारी भी मौजूद रहे। ईएमएस / 19/07/2025