राज्य
19-Jul-2025


हाथरस (ईएमएस)। आदर्श महिला एवं बाल कल्याण संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने शुक्रवार को लखनऊ में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल से मुलाकात कर उन्हें एक प्रार्थना पत्र सौंपा।रेखा राणा ने अवगत कराया कि उनकी संस्था पिछले 5 वर्षों से गरीब बच्चों की शिक्षा व महिलाओं को रोजगार दिलाने हेतु सेवा कार्य कर रही है, लेकिन अब तक सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिला है।इस पर मंत्री अजीत सिंह पाल ने जिलाधिकारी हाथरस राहुल पाण्डेय को पत्र भेजकर संस्था को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। मुलाकात के दौरान संस्था के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। ईएमएस / 19/07/2025