19-Jul-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। चंद पैसों के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है. किसे को बेच सकता है, तो किसी को चंद पैसों में खरीद सकता है. हत्या भी करवा सकता है, सिर्फ चंद पैसों के लिए. एक ऐसा ही मामला शहर के देहात थाना क्षेत्र के गुरैया में सामने आया है, जहां चंद पैसों के लिए यहां रहने वाले दंपति ने एक नाबालिग लड़की को तीन दिन खाना बनाने के लिए कहकर अपने घर ले गया और फिर पीड़िता को दमोह में एक व्यक्ति को 80 हजार रुपये में बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में खरीदने और बेचने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा है। मामले का खुलासा करते हुए देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि गुरैया निवासी सरला पति प्रताप यादव की नाबालिग बेटी को गांव के रितेश यादव और उसकी पत्नी ने ५ जुलाई को सरला की नाबालिग बेटी को तीन दिन के लिए खाना बनाने के लिए कहकर ले गए थे। इससे पहले भी वे बेटी को अक्सर ले जाते रहे, लेकिन तीन दिन बाद जब बेटी वापस नहीं आई तो सरला यादव ने देहात थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल की मदद से पुलिस ने अपहर्ता को ग्राम नीमखेडा जिला दमोह से दस्तयाब किया। पूछताछ में अपहर्ता ने बताया कि उसे गांव के रितेश यादव एवं उसकी पत्नि निधि यादव ने अपने साथ ले गए और सागर की एक महिला दलाल की मदद से उसे (अपहर्ता) बरमान में दमोह जिला के कमलेश लोधी को 80 हजार रूपये में बेच दिये थे। टीआई ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रितेश यादव पिता अशोक यादव, निधी यादव पति रितेश यादव दोनों निवासी गुरैया तथा नाबालिग को खरीदने वाले कमलेश लोधी पिता अजुद्दी लोधी निवासी नीमखेडा दमोह के खिलाफ मानव तस्करी, बंधक बनाकर रखने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में टीआई के अलावा उनि वर्षा सिंह, सउनि, संदीप सिंह राजपूत, प्र.आर. मंगलसिंह, सायबर सेल के नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी, आर. सौरभ बघेल महेश म.आर. रानू तथा प्रमीला शामिल रही। बेचने के बाद दंपत्ति करा दी नाबालिग की शादी मानव तस्करी के इस मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब गुरैया निवासी दंपत्ति नाबालिग को लेकर सागर पहुंचे तो उन्होंने नाबालिग का मोबाइल बंद करा दिया था। इस बीच उन्होंने दलाल की मदद से नाबालिग को दमोह के नीमखेड़ा निवासी कमलेश लोधी पिता अजुद्दी लोधी से उसका ८० हजार रूपए में सौदा कर बेच दिया। युवक ने उक्त नाबालिग को खरीदने के बाद उसके साथ विवाह भी रचा लिया था। एक दिन मौका देखकर नाबालिग ने अपना मोबाइल ऑन किया, तो पुलिस को उसकी लोकेशन मिली। लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम दमोह रवाना हुई और नाबालिग को दस्तयाब कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ईएमएस / 19/07/2025