19-Jul-2025


जिला अस्पताल में वायरल, व डायरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ी छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। हर दिन बदलते मौसम के चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। सर्द-गर्म और बारिश के कारण कई बीमारियां फैल रही हैं। इनमें सर्दी-खांसी, बुखार, फूड प्वाइजनिंग के साथ वायरल व टाइफाइड, मलेरिया के मामले शामिल हैं। अकेले जिला अस्पताल में रोजाना १०00 से १२00 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चे और बूढ़ों की संख्या सबसे ज्यादा है। मौसम परिवर्तन की वजह से शहर में वायरल फीवर और सर्दी, खांसी जैसी बीमारी पैर पसार रही है। इसके चलते जिला अस्पताल में उल्टी दस्त, सर्दी-जुकाम के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में हर रोज बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। इनमें सर्वाधिक वायरल फीवर और फुटपाइजनिंग से पीड़ित मरीज शामिल है। डॉक्टरोंं का कहना है कि चाट, पकोड़े, समोसे, चाइनीज, नूडल्स, पिज्जा बर्गर समेत अन्य जंक फूड, खाकर लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो रहे हैं। अधिकतर मामलों में लोगों का बाहर खाना खाने के बाद बीमार होना पाया गया है। गर्मी के इस समय में हानिकारक बैक्टिरिया बॉडी को काफी हद तक कमजोर कर देते हैं। जिससे इम्यून सिस्टम पर भी असर पड़ता है। डॉक्टरों के अनुसार बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर बच्चों व बुजुर्गों पर हो रहा है। उनका ख्याल बहुत जरूरी है। थोड़ी सी भी तबियत खराब होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। तीन दिन में बढ़े फुड प्वाइजनिंग के मामले अगर हम बात जिला अस्पताल की करे तो पिछले तीन दिनों में जिला अस्पताल में दो दर्जन से अधिक मामले केवल फुड प्वाइजनिंग के पहुंचे है। कुछ मामले में डॉक्टरों ने मरीजों को भर्ती किया है तो कुछ मामले सामान्य होने पर दवा देकर उन्हे घर पहुंचा दिया है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि तापमान में हुई बढ़ोतरी से एक दम से गर्मी और उमस बढ़ गई है। जिसकों देखते हुए हमे अब बाहर के खाने को नजरअंदाज करना चाहिए। वहीं अधिक से अधिक पेय पदार्थों का उपयोग करना चाहिए। मलेरिया के २४ केस आए सामने टाइफाइड, मलेरिया के मामले भी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। कुछ मरीजों में मीजल्स (छोटी-बड़ी माता) भी होने की शंका है। वहीं गंदगी और नमी से मच्छरों में इजाफा होता है, इसके कारण मलेरिया पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। मलेरिया से अब तक २४ लोग पीड़ित बताए गए। वहीं जिला मलेरिया अधिकारी देवेन्द्र भालेकर का कहना है कि अब तक 1 लाख ९८ हजार बुखार पीड़ित रोगियों की जांच की गई, इनमें मलेरिया के २४ केस सामने आए। जिला अस्पताल की ओपीडी के ये है हालात दिनांक ओपीडी आईपीडी १० जुलाई ९९१ १७४ ११ जुलाई १३२५ २३३ १२ जुलाई १२६९ २०७ १३ जुलाई ३४२ १४९ १४ जुलाई १४२४ २३५ १५ जुलाई १४२५ २७१ १६ जुलाई १५२५ २६४ १७ जुलाई १५६८ २६९ १८ जुलाई १५४१ २६१ १९ जुलाई १०१४ ११६ उपरोक्त आंकड़े जिला अस्पताल से जुटाए गए हैं। ईएमएस / 19/07/2025