क्षेत्रीय
19-Jul-2025
...


बाराबंकी, (ईएमएस)जनपद में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘टेली-मानस’ राष्ट्रीय कार्यक्रम के सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाराबंकी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सभी स्वास्थ्य इकाइयों, शैक्स, ग्राम पंचायतों एवं सरकारी दफ्तरों में टेली-मानस टोल फ्री नंबरों 14416 या 1800-891-4416 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई 24x7 निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन सेवा अब 20 भाषाओं में उपलब्ध है। इस सेवा के माध्यम से प्रशिक्षित मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से फोन या मोबाइल एप के ज़रिए परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों में लगेगा पोस्टर, होगा जागरूकता अभियान सीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कॉलेज, स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर और स्टिकर लगाए जाएंगे। साथ ही, सभी चिकित्सकों, आशा कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के लिए अभिमुखीकरण (orientation) कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। क्यूआर कोड स्कैन कर मिलेंगी डिजिटल सेवाएं टेली मानस ऐप का उपयोग कर लोग स्व-मूल्यांकन उपकरण, तनाव प्रबंधन सामग्री, और मनोवैज्ञानिक वीडियो आदि तक भी पहुंच बना सकते हैं। साथ ही विशेष लेख और बच्चों, किशोरों, महिलाओं एवं बुज़ुर्गों के लिए अलग-अलग प्रकार की मानसिक स्वास्थ्य जानकारी भी डिजिटल रूप में उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से अपेक्षा की है कि वे इस जनहित अभियान को गंभीरता से लेते हुए जन-जन तक इसका लाभ पहुँचाने हेतु सक्रिय भूमिका निभाएं।शमीम अंसारी (ईएमएस)बाराबंकी 19 जुलाई। 2025