राज्य
19-Jul-2025
...


बार्सिलोना/इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने स्पेन प्रवास के अंतिम दिन, 19 जुलाई को बार्सिलोना की विश्व प्रसिद्ध कला और स्थापत्य धरोहरों का गहनता से भ्रमण किया। उन्होंने पार्क गुएल, सागरदा फैमिलिया और पिकासो संग्रहालय का अवलोकन करते हुए, मध्यप्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रेरणाएँ लीं। पार्क गुएल के ऑर्गेनिक आर्किटेक्चर से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मध्यप्रदेश में भी थीम-आधारित कलात्मक और पारंपरिक कला से सुसज्जित पार्क विकसित किए जाएँगे। उन्होंने कहा कि शहरी सौंदर्यीकरण और हरित विकास में ऐसी पहलें सहायक होंगी। सागरदा फैमिलिया के भव्य निर्माण को देखकर डॉ. यादव ने उज्जैन और ओंकारेश्वर जैसे धार्मिक स्थलों के उन्नयन में दीर्घकालिक दृष्टि, लोक सहभागिता और वैश्विक डिज़ाइन समन्वय अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इसे धार्मिक स्थापत्य और वास्तु नवाचार का संगम बताया। पिकासो संग्रहालय का अवलोकन करते हुए, मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की पारंपरिक कलाओं जैसे गोंड, फड़, मांडना को डिजिटल और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पहुँचाने की योजना को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कला केवल पहचान नहीं, बल्कि शिक्षा, रोजगार और पर्यटन विकास का एक सशक्त उपकरण है। डॉ. यादव ने इन वैश्विक उदाहरणों से प्रेरित होकर राज्य में कला, स्थापत्य, धार्मिक पर्यटन और शहरी नवाचार से जुड़ी एक संरचित कार्ययोजना पर काम करने की बात कही। उनका यह दौरा मध्यप्रदेश में सांस्कृतिक और शहरी विकास को नई दिशा देने की संभावनाएँ तलाशने पर केंद्रित रहा। प्रकाश/19 जुलाई 2025