सभी 06 तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस संपूर्ण समाधान दिवस में 76 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण, शेष शिकायतों का समयबद्धता के साथ निस्तारण के दिये निर्देश बाराबंकी, (ईएमएस), जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील नवाबगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम नवाबगंज श्री आनंद कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री अवधेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिले और तहसील स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी द्वारा निम्नलिखित शिकायतकर्ताओं की समस्यायों का तत्काल निस्तारण कराया गया। 1. श्रीमती सबरुल निशा पत्नी नसीर निवासी ग्राम मुस्तफाबाद द्वारा अपने ससुर की मृत्यु उपरांत वरासत किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुत किये गए प्रार्थना पत्र में तत्काल कार्यवाही करवाई गई। 2. आवेदक सहजराम पुत्र श्यामलाल द्वारा राशनकार्ड नहीं होने के सम्बंध में अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को पात्रता के आधार पर तत्काल राशनकार्ड जारी करने के निर्देश दिए गए। 3. शिकायतकर्ता श्री रमेश चंद्र द्वारा खतौनी में बैंक परवाने के अनुसार बंधक मुक्त करवाये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया जिसका निस्तारण भी तत्काल करवाया गया। जनसमस्याओं को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने उन्हें प्राथमिकता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी कहा कि अधिकारी शिक़ायत कर्ताओं से सहजता से बात करें और स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने भूमि विवाद के मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। बाराबंकी जिले में शनिवार को सभी तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अन्तर्गत विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 519 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से मौके पर 76 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। नवाबगंज तहसील में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 195 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 22 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। इसी प्रकार तहसील फतेहपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। तहसील रामनगर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मामलों के 91 प्रार्थना प्राप्त हुए, जिसमें से आज 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया शेष प्रार्थना पत्रों के समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इसी क्रम में तहसील सिरौलीगौसपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 54 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 21 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया। इसी प्रकार तहसील हैदरगढ़ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 96 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 04 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया। इसी प्रकार तहसील रामसनेहीघाट में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 52 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 12 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया।शमीम अंसारी (ईएमएस)बाराबंकी 19 जुलाई। 2025