दुर्ग (ईएमएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग ने 19 जुलाई, 2025 को इस्पात नगरी, रिसाली में अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की और जेसीबी मशीनों के माध्यम से स्थाई कब्जे को तोड़ा गया। माननीय संपदा न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 867/2025 में आदेश दिनांक 04 जुलाई 2025 के आधार पर यह कार्यवाही की गई। संदर्भित आदेशानुसार वार्ड नम्बर 29, इस्पात नगर, रिसाली, भिलाई स्थित बी.एस.पी. की भूमि से अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द माननीय संपदा न्यायालय द्वारा डिक्री आदेश जारी कर अवैध कब्जाधारियो की बेदखली हेतु निर्देश जारी किया गया था। उक्त आदेश के क्रियान्वयन करते यह बेदखली कार्यवाही की गई। माननीय संपदा न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2025 को प्रातः 11.30 बजे उक्त भूमि से बेदखली कार्यवाही में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व सुरक्षाकर्मियों ने सहयोग प्रदान किया, जिनमें नेवई, थाना प्रभारी श्री कमल सिंह सेंगर सहित महिला पुलिस व पुलिस बल की उपस्थिति तथा कार्यपालक मजिस्टेट श्री दिलेश्वर साहू के निर्देश एव उपस्थिति भी रही। कार्यवाही में महाप्रबंधक (प्रवर्तन और पीएचडी), नगर सेवाएं के के यादव भी उपस्तिथ थेl बेदखली कार्यवाही के दौरान कब्जाधारियों द्वारा बनाए पक्के स्ट्रक्चर को 02 जेसीबी मशीन की सहायता से ढ़हाया गया। स्थल से किसी भी प्रकार के सामान की जप्ती नही की गयी। कार्यवाही के दौरान अवैध कब्जेधारी द्वारा कार्यवाही का विरोध किया गया तथा इनफ़ोर्समेंट टीम के साथ बहस और हुज्जत की गयी। उक्त बीएसपी भूमि से अवैध कब्जा/ निर्माण को हटाने की कार्यवाही में भूमि अनुभाग के सर्वेक्षक श्री डाकेश्वर परगनिहा, श्री त्रिभुवन कौशिक के भूमि चिन्हांकन पश्चात कार्यवाही की गयी।उपरोक्त बेदखली कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों, कर्मचाारियों, निजी सुरक्षा गार्ड (महिला सुरक्षागार्ड) सहित जन. स्वा. विभाग के अधिकारियों कर्मचाारियों, भूमि अनुभाग के कार्मिकों के साथ कब्जा तोड़ने हेतु उपयोगी सभी उपकरण जिनमें 02 जे.सी.बी मशीन, टे्रक्टर ट्राली, मालवाहको आदि वाहनो इत्यादि के साथ लगभग 150 लोगो की टीम कार्यवाही मे शामिल रही। ईएमएस / दिनांक: 19.07.2025