क्षेत्रीय
20-Jul-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) लोकसभा चुनाव के दौरान थाना रामगढ़ में आचार संहिता उल्लंघन के एक पुराने मुकदमे के चलते पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रपाल सिंह कुशवाहा का विदेश जाना मुश्किल हो गया है। चंद्रपाल सिंह का कहना है कि उन्हें पैरालिसिस का इलाज कराने के लिए विदेश जाना है, लेकिन पुलिस वैरिफिकेशन प्रक्रिया में अड़चन आ रही है। शनिवार को आसफाबाद निवासी चंद्रपाल सिंह ने एक स्थानीय रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी व्यथा मीडिया के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ थाना रामगढ़ में आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला लंबित है, जिसके कारण उनका पुलिस क्लियरेंस अटक गया है और वे विदेश में जरूरी इलाज के लिए नहीं जा पा रहे हैं। प्रेस वार्ता में चंद्रपाल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी के हित में तन-मन-धन से समर्पण भाव से कार्य किया, लेकिन आज जब मुझे सहायता की सबसे अधिक जरूरत है, तब कोई भी मेरी बात नहीं सुन रहा है। चंद्रपाल सिंह ने दावा किया कि उन्होंने जिले के विकास के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, लेकिन वर्तमान में उन्हें राजनीतिक उपेक्षा और प्रशासनिक उदासीनता का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन और शासन से मांग की है कि मानवीय आधार पर उनके वैरिफिकेशन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि वे समय रहते अपना इलाज करवा सकें। यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है, और देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या रुख अपनाता है। ईएमएस