भोपाल (ईएमएस)। भोपाल शहर में नशा मुक्तिव अभियान के तहत भोपाल शहर के कमिश्नर श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री हरीनारायणाचारी मिश्र तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री अवधेश गोस्वामी (कानून व्यवस्था एंव सुरक्षा भोपाल शहर ) द्वारा शहर में नशा करने वाले लोगो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गयें है। उक्त दिशानिर्देश के पालन में श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय श्री रियाज इकबाल जोन क्र.03 एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय श्रीमति शालिनी दीक्षित एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय हनुमानंगज संभाग श्री राकेश बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. महेंद्र सिहं ठाकुर थाना गौतम नगर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई । थाना गौतम नगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.07.2025 को रात्री में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना व ह्युमन इंटेलीजेश के आधार पर रेशम केन्द्र पर चिलम में मादक पदार्थ गांजा भरकर पी रहे व्यक्ति रवि प्रभाकर पुत्र बलवीर सिंह प्रभाकर उम्र 24 साल निवासी मं.नं.164 देवश्री होटल के पास मण्डी गेट के सामने शिव शक्ति नगर कालोनी थाना छोला मंदिर भोपाल को रंगे हाथ पकड कर एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुयें आरोपी से एक काले रंग की चिलम व चिलम में भरी मादक पदार्थ गांजे की अधजली राख व एक काले सफेद रंग का कपड़ा व चिलम में डला कंकड़ जप्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अ.क्र. 368/25 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । सराहनीय योगदान- थाना प्रभारी निरी. महेंद्र सिहं ठाकुर के निर्देशन में उनि अरविंद जाट, आर.3865 आशीष हिण्डोलिया ,आर.3056 अनिल आर्य का विशेष सराहनीय कार्य रहा । ईएमएस / 19/07/2025