राज्य
20-Jul-2025


भोपाल (ईएमएस)। भोपाल शहर के कमिश्नर श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री हरीनारायणाचारी मिश्र तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री अवधेश गोस्वामी (कानून व्यवस्था एंव सुरक्षा भोपाल शहर ) द्वारा शहर में बढती आपराधिक घटनाओ, अवैध हथ‍ियार तस्करी की रोकथाम हेतु आरोपीयो की धरपकड एवं अवैध हथ‍ियार बरामद करने संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गयें है। उक्त दिशानिर्देश के पालन में श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय श्री रियाज इकबाल जोन क्र.03 एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय श्रीमति शालिनी दीक्षित एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय हनुमानंगज संभाग श्री राकेश बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. महेंद्र सिहं ठाकुर थाना गौतम नगर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई । थाना गौतम नगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.07.25 को मुखबिर की सूचना व ह्युमन इंटेलीजेंश के आधार पर कट्टे के साथ गिरफ्तार आरोपी दानिश शेख पिता नईम शेख उम्र 23 साल निवासी म.न. 203 अलख मियां मस्जिशद के पास बाग मुक्तिक साहब कबीटपुरा थाना टीला जमालपुरा भोपाल को माननीय न्याेयालय से एक दिवस पीआर पर लेकर विस्त्रत पूछताछ की गई । आरोपी दानिश शेख द्वारा फैज अली पिता हामिद अली उम्र 27 साल निवासी म.न. 24 गली न. 04 मकवरे वाली मस्जिसद के पास काजी केंप भोपाल द्वारा कट्टा सप्लाय करना बताया । आरोपी के बताये अनुसार आरोपी फैज अली पिता हामिद अली उम्र 27 साल निवासी म.न. 24 गली न. 04 मकवरे वाली मस्जिसद के पास काजी केंप भोपाल को अ.क्र. 365/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पूर्व में बलात्कार तथा अवेध हथियारो के केस मे जेल जा चुका है आरोपी से अन्य मामलो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आपराधिक रिकार्ड फैज अली पिता हमीद अली उम्र 25 साल निवासी म.न. 21 मकबरे वाली मस्जिद के पास गली न. 04 काजी केंप भोपाल क्र. थाना अ.क्र. धारा 1. अशोका गार्डन 315/22 376(2)(N) भादवि 2. क्राइम ब्रांच 88/23 25,27 आ.ए. 3. क्राइम ब्रांच 83/24 25,27 आ.ए. 4. हनुमानंगज 923/21 25 आ.ए. 5. गौतम नगर 365/25 25 आ.ए. सराहनीय योगदान- थाना प्रभारी निरी. महेंद्र सिहं ठाकुर के निर्देशन में उनि गोपाल सिहं, आर.1273 राहुल राजपूत ,आर.2317 राकेश ठाकुर तथा आर.577 शादाब ,आर.1607 महावीर का विशेष सराहनीय कार्य रहा । ईएमएस / 19/07/2025