राज्य
20-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) विगत दिनों सुर्खियों में रहे वह के Z आकार में निर्माणाधीन ब्रिज पर वाहनों के टर्निंग को लेकर बातें होती रही और इसे खतरनाक बताया गया लेकिन शहर के कई व्यस्त और व्यस्ततम चौराहे भी ऐसी ही स्थिति में है और बेहद ख़तरनाक भी है तथा यहां आएं दिन वाहनों की भिड़ंत के साथ अन्य तरह के हादसे होते रहते हैं ऐसे हीं इन्दौर के एक ख़तरनाक टर्निंग प्वाइंट ब्रिलियंट चौराहे के आगे एक हादसा उस समय हो गया जब एक स्कोडा कार रोड़ से नीचे उतर गई। बड़ी गाड़ी होने के चलते हादसा दर्दनाक नहीं हो पाया क्योंकि हादसे के बाद कार के एयरबेग खुल गये और कार सवार बच गए, घबराहट में उन्हें मामूली चोटें आई हैं लेकिन यदि एयर बेग लैस गाड़ी नहीं होती तो निश्चित हीं यह हादसा दर्दनाक हो सकता था। स्कीम नंबर 136 के ब्रिलियंट चौराहे के आगे करीब सौ मीटर दूरी पर हुए इस हादसे में स्कोडा कार क्रमांक MP 13 ZL 1111 के आगे के कांच टूट गये और वह बुरी तरह क्षतिपूर्ति हुई है। हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि कार ब्रिलियंट चौराहे से स्कीम नंबर 136 की ओर जा रही थी तभी चौराहे के आगे सड़क के फुटपाथ तोड़ते हुए कार सीधे आठ फीट नीचे गहरे प्लॉट में पलटी खाते हुए गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार भी तेज थी और मोड़ भी खतरनाक है। आनन्द पुरोहित/ 20 जुलाई 2025