कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में राखड़ परिवहन कार्य में लगी एक वाहन ने एक व्यक्ति को इस कदर कुचल दिया कि उसके धड़ से सिर चकनाचूर होकर गायब हो गया। जानकारी के अनुसार घटना दो नंबर दफाई राखड़ डेम के पास घटित हुई। ग्राम रोहिना से पहले एक अज्ञात व्यक्ति को राखड़ परिवहन में लगी एक गाड़ी कुचलकर फरार हो गई। जिसमे उक्त अज्ञात व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक होंडा साइन बाइक पर सवार था। उक्त बाइक किसी सुधीर कुमार नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्रेशन है। सूचना के बाद बांकीमोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही के पश्चात शव को चिकित्सालय भिजवाया गया। मृतक के संबंध में समाचार लिखे जाने तक कोई अधिकृत पुष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। 20 जुलाई / मित्तल