राज्य
20-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व फेडरेशन 01 के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष आर.के. पटेल का रायपुर स्थित उनके निज निवास स्थान मे दुखद निधन हो गया हैं। जानकारी के अनुसार श्री पटेल कुछ वर्ष पूर्व ही सीएसईबी-पश्चिम पावर संयंत्र से सेवानिवृत हुए थे। शांत, सरल, सहज, सेवाभावी, मृदुभाषी, धार्मिक प्रवित्ति के आर.के. पटेल हर वर्ग के लोगों की मदद करने सदीव तत्पर रहते थे। उनके निधन से परिजन, मित्रगण, शुभचिंतको, कांग्रेसजनो सहित पूरे जिले मे शोक की लहर छा गई है। श्री पटेल अपने पीछे चार बेटे, तीन बेटियों सहित नाती-पोतों से भरा-पुरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर जिले के कांग्रेस नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही फेडरेशन 01 के पूर्व प्रांतीय संगठन प्रभारी सहित अन्य ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। 20 जुलाई / मित्तल