राज्य
20-Jul-2025


* क्या बढ़ेगी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की टेंशन ? मुंबई, (ईएमएस)। इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल देखी जा रही है। पहले एक दूसरे के घोर विरोधी उद्धव और राज ठाकरे का एक मंच पर आना फिर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे का मिलना और अब शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री फडणवीस का बंद कमरे में मुलाकात। जी हाँ, सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस और आदित्य ठाकरे के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई है और इस मुलाकात को अत्यंत गुप्त रखा गया है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि इससे ऐसा लगता है कि एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे के बाद देवेंद्र फडणवीस ठाकरे के और करीब आ गए हैं। इसके अलावा, विधान परिषद में उन्होंने ठाकरे को सरकार में सीधे हिस्सेदारी की पेशकश भी की थी। फडणवीस और ठाकरे के बीच कल हुई मुलाकात से राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया है। इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि एकनाथ शिंदे की टेंशन बढ़ेगी। माना जा रहा है कि आदित्य ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात बांद्रा के सोफिटोल होटल में हुई। यह बैठक तीन घंटे से अधिक समय तक चली। इसे एक गुप्त बैठक माना जा रहा है। इसलिए अब इस बैठक को लेकर राजनीतिक तर्क दिए जा रहे हैं। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि दोनों एक ही होटल में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। चूँकि इस होटल में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था। इसलिए कहा जा रहा है कि यह एक राजनीतिक बैठक थी। कहा जा रहा है कि यह बैठक होटल की पांचवीं मंजिल पर हुई थी। देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया कि वह जैन गुरु से मिलने आए थे। आदित्य ठाकरे शनिवार शाम साढ़े सात बजे पहुंचे और मुख्यमंत्री फडणवीस पांच मिनट बाद पहुंचे। सूत्रों के अनुसार इसके बाद दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई। बहरहाल भले ही इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हों मगर पिछले कुछ दिनों के भीतर जो घटनाक्रम तेजी से बदले है और अब देवेंद्र फडणवीस और आदित्य ठाकरे के बीच बंद कमरे में तीन घंटे तक बैठक की बातें सामने आई है उससे तो यही लग रहा है कि भविष्य में भाजपा और शिवसेना (ठाकरे) का मनोमिलन हो जाए तो ये कोई आश्चर्य नहीं। संजय/संतोष झा- २० जुलाई/२०२५/ईएमएस