20-Jul-2025
...


हरिद्वार(ईएमएस)। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कांवड़ियों का उत्पात दिखाई देता है। ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक को लात घूंसे मारकर अधमरा कर दिया। घटना हरिद्वार के शंकराचार्य चौक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक का कांवड़ियों से किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद कुछ कांवड़ियों ने सरेआम उसकी पिटाई कर दी। घटना शंकराचार्य चौक के पास की है। यहां एक युवक और कांवड़ियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि कांवड़ यात्रा में शामिल कुछ लोगों ने युवक को घेरकर मारपीट करनी शुरू कर दी। कांवड़ियोंं द्वारा लात-घूसों से हमला किया गया। राहगीरों ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो कांवड़िये और उग्र हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो पास में ही खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि ईएमएस ऐसे किसी वायरल हुए वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। धर्मनगरी में शनिवार को डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। हाईवे के दोनों ओर कांवड़िये हैं। कांवड़ियों के वाहन के अलावा अन्य वाहन अब हाईवे पर नहीं दिखाई दे रहे हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि शनिवार को देर रात तक 48 लाख कांवड़िये गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। बताया कि अब तक दो करोड़ 48 लाख 90 हजार कांवड़िये गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को रवाना हो चुके हैं। आने वाले 72 घंटे में डाक कांवड़ की भारी भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन के लिए सबसे कठिन चुनौती रहेगी। हरकी पैड़ी के गंगा घाट भगवा चादर ओढ़े हुए हैं। बोल बम, बम-बम के जयकारों और डाक कांवड़ वाहनों के डीजे पर शिवभजनों की गूंज के सिवा कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा है। पिछले 10 घंटे के भीतर पुलिस ने करीब 40 हजार से ज्यादा डाक वाहन हरिद्वार से रवाना हो चुके हैं, जबकि अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा बाइकर्स कांवड़ यात्री हरिद्वार आ गए हैं। एसएसपी ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए डायवर्जन लागू किया गया है। डाक कांवड़ की भीड़ को देखते हुए अगले 72 घंटे पुलिस के लिए महत्वपूर्ण हैं। हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा में शनिवार से भागम-भाग कांवड़ यात्रा का आगाज हो गया। बैरागी कैंप में डाक कांवड़ियों का आने का सिलसिला सुबह से ही तेज हो चुका था। वहीं, हाईवे पर दोनों ओर बाइक सवार कांवड़िये साइलेंसर उतरी बाइकों के साथ तेज रफ्तार में जाते दिखे। हाईवे पर भी बड़ी संख्या में डाक कांवड़ियों के वाहन खड़े रहे। पुलिस इन वाहनों को हाईवे से हटवाने के लिए मशक्कत करती नजर आई। वीरेंद्र/ईएमएस/20जुलाई2025