20-Jul-2025
...


वेलिंगटन(ईएमएस)। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित डिफेंस स्टाफ कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 81वें स्टाफ कोर्स के छात्र अधिकारियों, कॉलेज के स्थायी कर्मचारियों और स्टेशन अधिकारियों को संबोधित किया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अपने संबोधन में सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च अधिकारी सीडीएस जनरल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर पर व्याख्यान दिया। साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों के सफल अभियानों में तीनों सेनाओं के बीच शानदार तालमेल के अहम पहलुओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कॉलेज के संकाय सदस्यों के साथ संवाद में तीनों सेनाओं के एकीकरण और संयुक्तता की अनिवार्यता, क्षमता विकास, आत्मनिर्भरता और सेना में किए जा रहे बदलावों पर जोर दिया। मंत्रालय ने कहा, कॉलेज में वर्तमान में 45 सप्ताह का 81वां स्टाफ कोर्स चल रहा है। पाठ्यक्रम में 500 छात्र अधिकारी शामिल हैं, जिनमें मित्र देशों की संख्या 45 है। कार्यक्रम के दौरान डीएसएससी कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने सीडीएस को कॉलेज में जारी प्रशिक्षण गतिविधियों से अवगत कराया। वीरेंद्र/ईएमएस/20जुलाई2025