अंतर्राष्ट्रीय
20-Jul-2025


-नई सैटेलाइट तस्वीर से पाकिस्तान का दावा फिर हुआ झूठा साबित इस्लामाबाद,(ईएमएस)। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के निशान आज भी पाकिस्तान में दिख रहे हैं लेकिन पाक सरकार दावा करता रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में उसे कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सैटेलाइट तस्वीरें उसकी हर एक झूठ को बेनकाब कर रही है। अब एक नई सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है, जिसने दिखाया है कि भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने किराना हिल्स पर हमला किया था। माना जाता है कि यहीं पर पाकिस्तान का परमाणु ठिकाना है। इसके अलावा एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें सरगोधा एयरबेस के हवाई पट्टी को रिपेयर किया गया है। प्रसिद्ध सैटेलाइट इमेजरी विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने इन तस्वीरों का विश्लेषण करके एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- जून 2025 में सरगोधा क्षेत्र की गूगल अर्थ तस्वीरें दो चीजें दिखाती हैं। पहला मई 2025 में भारत के हमले से किराना हिल्स पर हमले का स्थान और दूसरा भारत के हमलों के बाद सरगोधा हवाई अड्डे की मरम्मत की गई हवाई पट्टियां। किराना हिल्स पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा है। यह एक अत्यधिक सुरक्षित क्षेत्र है, जहां अंडरग्राउंड हथियार भंडारण सुविधाएं और परमाणु अनुसंधान केंद्र होने की संभावना है। 1980 के दशक में यहां सबक्रिटिकल परमाणु परीक्षण किए गए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक किराना हिल्स में रडार स्टेशन और सैन्य उद्देश्यों के लिए बनी सुरंगें मौजूद हैं। यही कारण है कि इसकी रणनीतिक अहमियत बढ़ जाती है। इसके अलावा यह क्षेत्र सरगोधा हवाई अड्डे के पास है, जो इसे और भी अहम बनाता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय वायुसेना ने किराना हिल्स पर हमले की खबरों को खारिज किया था। 12 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल एके भारती ने कहा था कि ‘हमें नहीं पता था कि किराना हिल्स में परमाणु ठिकाने हैं। हमने वहां हमला नहीं किया। हालांकि, उन्होंने जब यह बात कही तो उनके चेहरे पर एक स्माइल आ गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिससे कई लोगों ने अनुमान लगाया कि भारत ने वाकई इस संवेदनशील क्षेत्र को निशाना बनाया। सैटेलाइट तस्वीरों में यह भी दिखा कि सरगोधा हवाई अड्डे की हवाई पट्टियों को भारत के हमलों के बाद जल्दी से ठीक कर लिया गया। इससे साफ है कि यह हवाई अड्डा पाकिस्तान के लिए एक अहम सैन्य संपत्ति है। वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि पाकिस्तानी सेना के हमले में भारत के सैन अड्डे पर एक सुखोई-30 एमकेआई विमान और रूस निर्मित एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया गया है, लेकिन मार्च 2025 की सैटेलाइट तस्वीरों के साथ इन दावों को खारिज कर दिया गया। इन तस्वीरों में एक मिग-29 विमान सामान्य रखरखाव के लिए खड़ा दिखा, जो संघर्ष से पहले की बात थी। सिराज/ईएमएस 20जुलाई25