- अब तक कुल निकासी 83,245 करोड़ के पार नई दिल्ली (ईएमएस)। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई 2025 में अब तक भारतीय शेयर बाजार से 5,524 करोड़ रुपये की निकासी की है। यह प्रवृत्ति अमेरिका-भारत के बीच जारी व्यापार तनाव और कंपनियों के मिले-जुले तिमाही नतीजों के बीच देखी जा रही है। इससे पहले पिछले तीन महीनों में एफपीआई भारतीय बाजार में शुद्ध निवेशक रहे थे। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, 2025 की शुरुआत से अब तक एफपीआई की कुल निकासी 83,245 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। अप्रैल में एफपीआई ने 4,223 करोड़ रुपये, मई में 19,860 करोड़ रुपये और जून में 14,590 करोड़ रुपये निकाले थे। जनवरी और फरवरी में भी बड़ी निकासी हुई, जनवरी में 78,027 करोड़ और फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज हुई थी। बाजार के जानकारों ने कहा कि आगे एफपीआई निवेशों का रुख अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगा। व्यापार विवादों के समाधान और कंपनियों की आमदनी में सुधार से निवेशकों का भरोसा वापस आ सकता है और एफपीआई फिर से भारतीय बाजार की ओर आकर्षित हो सकते हैं। बाजार की अनिश्चितता और भारत में तिमाही नतीजों के मिश्रित प्रदर्शन के कारण एफपीआई ने निकासी की है। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान एफपीआई ने बॉन्ड में 1,850 करोड़ रुपये और स्वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग से 1,050 करोड़ रुपये का निवेश भी किया है। सतीश मोरे/20जुलाई ---