राष्ट्रीय
20-Jul-2025
...


सीवन,(ईएमएस)। सावन माह में भगवान शिव के लिए डाक कांवड़ लाने गए सीवन के युवाओं के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार सुबह करीब चार बजे ऋषिकेश-देहरादून रोड पर एक कैंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 20 कांवड़ यात्री घायल हो गए। गाड़ी में कुल 28 कांवड़ यात्री सवार थे, जिनमें से 20 युवक इस दुर्घटना में घायल हो गए। घायलों की सूची में सन्नी, शेखर, प्रवीण, तरसेम, रवि, रोहित, साहिल, गोल्डी, अभिषेक, रजत, सावन, विक्रम, नितिन, संदीप, सावन सहित अन्य नाम शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। कांवड़ लेने गए साहिल के भाई जिंदर मलिक ने बताया कि जैसे ही उन्हें सुबह हादसे की सूचना मिली, तत्काल कुछ घायलों के परिजनों ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए। कुछ लोग सुबह रवाना हुए, जबकि अन्य परिजन दोपहर में घायलों को वापस लाने के लिए निकले। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब चार बजे सीवन नगर से कुल 28 युवक एक कैंटर में सवार होकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। ये सभी युवक हर साल भगवान शिव के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। यह उनकी सातवीं कांवड़ यात्रा थी। जैसे ही वह ऋषिकेश होते हुए नीलकंठ धाम की तरफ जलाभिषेक के लिए बढ़ रहे थे, ऋषिकेश-देहरादून रोड पर उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। परिजनों में हादसे की खबर के बाद से ही चिंता का माहौल है लेकिन राहत की बात यह है कि सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। यह दुर्घटना सीवन नगर सहित आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग लगातार एक-दूसरे से जानकारी साझा कर रहे हैं और घायलों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/20जुलाई2025 -----------------------------------