राष्ट्रीय
20-Jul-2025


चंडीगढ़,(ईएमएस)। चंडीगढ़ के सेक्टर 53 और 54 में 1985 से चल रहा फर्नीचर मार्केट अवैध निकला। 40 साल बाद प्रशासन को जैसे ही पता चला कि ये मार्केट अवैध है तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों की 15 एकड़ जमीन कब्जे से मुक्त करा ली गई। स्थानीय प्रशासन और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 116 दुकानों पर बुल्डजर चलाया गया। चंडीगढ़ ईस्ट की एसडीएम खुशप्रीत कौर ने कहा, हम उन्हें समय-समय पर अल्टीमेटम देते रहे हैं। पिछले साल, बाजार खाली कराने की पहल शुरू की गई थी। इसके बाद उन्होंने कुछ ज्ञापन दिए थे और जब तक उन पर कोई फैसला नहीं हो जाता, हमने सभी कार्रवाई रद्द कर दी थी। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के बाद हमने उन्हें समय-समय पर सूचित किया कि उन्हें ये मार्केट खाली कराना होगा। हमने पिछले 10-12 दिनों से लगातार इन लोगों को सूचित किया कि वह जमीन को खाली कर दें। अब इस मार्केट के बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी, ताकि अवैध कब्जों पर अंकुश लगाया जा सके और शहर की नियोजित संरचना को बनाए रखा जाए। इस कार्रवाई के बाद प्रभावित दुकानदारों के लिए आगे की योजनाओं पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वीरेंद्र/ईएमएस/20जुलाई2025 -----------------------------------