20-Jul-2025


नोएडा (ईएमएस)। नोएडा के सेक्टर 107 में बन रही आम्रपाली हार्टबीट सिटी में फ्लैट बुक करने वाले बायर्स के लिए पजेशन तो जैसे सपना बन गया है। आलम ये है कि जिन्हें उनके फ्लैट्स की चाबियां भी मिल गई हैं वह भी रहने के लिए सोसायटी में नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि सोसायटी में लिफ्ट ही नहीं है और बाकी बेसिक सुविधाएं भी मुहैया नहीं कराई गई हैं। नोएडा के सेक्टर 107 में बन रही आम्रपाली हार्टबीट सिटी में फ्लैट बुक करने वालों के लिए कई महीनों या कहें कि सालों बाद भी अपने आशियाने का इंतजार जस का तस बना हुआ है। लोग परेशान हैं और अपने फ्लैट की चाबियों की डिमांड कर रहे हैं लेकिन उन्हें किसी भी जिम्मेदार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। सोसायटी में फ्लैट खरीदने वालों को यह लेटलतीफी अब भारी परेशानी का सबब बनता जा रहा है। फ्लैट खरीदने वालों ने बताया है कि ये प्रोजेक्ट 2011-12 में शुरू हुआ था जिसके बाद आम्रपाली बिल्डर्स के इश्यू के चलते इसे रोक दिया गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद इस प्रोजेक्ट को नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (एनबीसीसी) को सौंपा गया था। इसके बाद इस सोसायटी का काम एनबीसीसी ने आगे बढ़ाया। यहां पर कुल दो फेज का निर्माण किया जाना है जिसमें फेज वन और टू में कुल 1900 फ्लैट्स बनाए जाने हैं। इन फ्लैट्स में सैकड़ों लोगों ने अपने सपने के घर की चाह में लाखों रूपये लगा दिए। लेकिन अब तक उन्हें पजेशन नहीं मिला। फ्लैट खरीददार प्रतीक कुमार सिंह का कहना है कि जिन एजेंसियों के जरिए उन्होंने इस सोसायटी में फ्लैट्स बुक किए थे उन्होंने 6 महीने के अंदर पजेशन होने का दावा किया था। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी यह सोसायटी रहने लायक नहीं है। बार-बार खरीददारों के दबाव बनाने के बाद एनबीसीसी ने करीब 38 लोगों को उनके फ्लैट्स की चाबियां दे दी हैं लेकिन वह भी अपने फ्लैट्स में रहने नहीं जा पा रहे हैं। बिल्डिंग में न तो लिफ्ट्स लगी हैं न ही पानी की सप्लाई और न ही कोई और बेसिक सुविधाएं। ऐसे में खरीददारों को यह समझ नहीं आ रहा कि वह जाएं तो कहां जाएं? अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/20/ जुलाई /2025