20-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में करंट लगने से हुई करण देव की मौत के बाद में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि करण देव की पत्नी ने ही उसकी हत्या की साजिश रची है। पत्नी ने पति को मारने के लिए पहले उसे नींद की गोलियां खिलाई और इसके बाद उसे करंट देकर मार डाला। इस नृशंस हत्याकांड में महिला का बॉयफ्रेंड भी शामिल रहा। पुलिस ने जब महिला का मोबाइल चेक किया तो सारा मामला सामने आया। दिल्ली के उत्तम नगर में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बताया कि 13 जुलाई को करण देव की उनके घर में करंट लगने से मौत हो गई थी। इस दौरान परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। शुरुआत में परिजनों ने इसे एक गंभीर हादसा माना और पोस्टमार्टम करने से मना किया था। लेकिन पुलिस ने परिजनों को समझाया और एहतियातन करण देव के शव का पोस्टमार्टम करवाया। पूरे मामले ने तब एक नया मोड़ ले लिया जब करण के भाई कुणाल 16 जुलाई को पुलिस के पास पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अपने भाई की हत्या का शक जताया। पुलिस ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच के दौरान बार-बार मृतक की पत्नी पर शक जा रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पता चला कि महिला का किसी और से प्रेम संबंध चल रहा था। महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका एक दोस्त है जिससे उसका प्रेम संबंध है। पुलिस को आरोपी महिला ने बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। पुलिस ने बताया कि जांच में अब तक पता चला है कि संभवतः पत्नी ने पहले अपने पति को नींद की गोलियां देकर गहरी नींद में सुला दिया था। जब पति की गहरी नींद लग गई तो महिला ने उसे करंट के झटके देना शुरू कर दिया। इस दौरान शख्स की मौत हो गई। जिसके बाद महिला ने परिजनों को बताया और करण देव को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। पुलिस पूरे मामले में सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/20/ जुलाई /2025