20-Jul-2025


बलरामपुर (ईएमएस)। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, कुछ लोग खेत में मोबाइल चला रहे थे, तभी तेज बारिश के साथ बिजली गिर गई। घटना में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इलाज के दौरान सुवेश्वर नगेशिया (उम्र लगभग 37 वर्ष) ने दम तोड़ दिया। फिलहाल अन्य घायलों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। घायलों में शामिल लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है संतोष तिग्गा (40 वर्ष) पिता बहादुर तिग्गा, निवासी बेलसर,सुशीला तिग्गा (35 वर्ष) पत्नी संतोष तिग्गा, निवासी बेलसर,संतोष अगरिया (24 वर्ष) पिता भोला अगरिया, निवासी बेलसर,धनेश्वर अगरिया (19 वर्ष) पिता धरमपाल, निवासी बेलसर,मन रखनन (25 वर्ष) पिता स्व. लूथे, निवासी बेलसर,लोखनाथ राम (55 वर्ष) पिता बच्चू राम, निवासी इंदाकोन,मनेश्वर अगरिया (18 वर्ष) पिता धर्मपाल, निवासी बेलसर मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 जुलाई 2025