भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई मॉस्को,(ईएमएस)। रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में रविवार को तेज भूकंप के झटकों ने दहशत फैला दी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। इसके बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कामचातका प्रायद्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। इस भूकंप का केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से 144 किलोमीटर पूर्व में समुद्र में 20 किलोमीटर की गहराई में रहा। इस शहर की आबादी लगभग 1.8 लाख है और भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले उसी क्षेत्र में 6.7 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया था। भूकंप के झटके लगातार महसूस किए गए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (जीएफजेड) ने भी पुष्टि की है कि कामचातका तट के पास समुद्र में 6.6 और 6.7 तीव्रता के दो शक्तिशाली भूकंप आए। दोनों की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई है। भूवैज्ञानिकों के अनुसार, भूकंप के तुरंत बाद तीव्रता में मामूली बदलाव संभव होता है। फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भूकंप की तीव्रता और सुनामी की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। राहत और बचाव एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है तथा नागरिकों से समुद्र तटीय इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है। हिदायत/ईएमएस 20जुलाई25