व्यापार
20-Jul-2025


- कंपनी अब एआई, डेटा सेंटर्स, जैसी नई तकनीकों के लिए बनाती है चिप्स नई दिल्ली,(ईएमएस)। चिपमेकर एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग ने अपनी हिस्सेदारी के कुछ शेयर बेचकर खूब मुनाफा कमाया। हुआंग ने दो किस्तों में शेयरों को निकाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बीते सप्ताह की शुरुआत में 225,000 शेयर बेचे जिनकी वैल्यू 3.7 करोड़ डॉलर थी। इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने 75000 शेयर और बेचे। इनकी वैल्यू 1.29 करोड़ डॉलर थी यानी हुआंग कुल 49.94 मिलियन डॉलर के शेयर बेच चुके हैं हैं। भारतीय करेंसी में देखा जाए तो यह रकम 430 करोड़ रुपए से ज्यादा की है। बता दें शेयरों की बिक्री पहल से ही तय थी। इस साल मार्च में कंपनी में एक ऐसी व्यवस्था पर सहमति बनी थी जिसके तहत हुआंग 60 लाख शेयर तक बेच सकते हैं। शेयरों की बिक्री ऐसे समय में हुई है जब एनवीडिया के शेयर रॉकेट की रफ्तार से ऊपर जा रहे हैं। कंपनी के स्टॉक्स पिछले एक महीने में करीब 20 फीसदी चढ़े हैं। हाल ही में कंपनी की वैल्यूएशन 4 लाख करोड़ डॉलर हो गई थी। एनवीडिया यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली कंपनी बन गई है। इसके साथ हुआंग की नेटवर्थ में भी भारी इजाफा हुआ है। एनवीडिया ने कहा कि वह जल्द ही चीन में अपनी एच20 एआई चिप्स की सप्लाई शुरू करेगी। अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण इन चिप्स के एक्सपोर्ट को रोक दिया गया था, लेकिन अब ट्रंप प्रशासन ने चीन के प्रति नरम रुख अपनाते हुए यह फैसला किया। अमेरिका ने चीन जा रहे गुड्स को एक्सपोर्ट लाइसेंस देने की बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सरकार ने आश्वासन दिया है कि लाइसेंस दे दिया जाएगा और एनवीडिया जल्द ही डिलीवरी शुरू कर देगी। बीते हफ्ते बुधवार को हुआंग ने कहा था कि वह चीनी बाजार को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उनका कहना है कि वह भविष्य में चीन को एच20 से भी ज्यादा एडवांस चिप सप्लाई करेंगे। बता दें एनवीडिया एक अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसकी शुरुआत 1993 में जेन्सन हुआंग, क्रिस मलाचोव्स्की और कर्टिस प्रीम ने की थी। शुरुआत में इस कंपनी का फोकस वीडियो गेम्स के लिए हाई-परफॉर्मेंस ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट बनाने पर था। 1999 में इसका पहला बड़ा प्रोडक्ट आया, जिसे दुनिया का पहला जीपीयू माना जाता है। इसके बाद एनवीडिया गेमिंग इंडस्ट्री में लीडर बन गई। आज एनवीडिया सिर्फ गेमिंग तक सीमित नहीं रही है। यह कंपनी अब एआई, डेटा सेंटर्स, सेल्फ-ड्राइविंग कारों और सुपरकंप्यूटिंग जैसी नई तकनीकों के लिए जबरदस्त चिप्स बनाती है। इसके बनाए चिप्स और प्रोसेसर से ही चैटजीपीटी जैसे एआई मॉडल ट्रेन होते हैं। हाल ही में एनवीडिया ने अपना नया एआई चिप ब्लैकवेल लॉन्च किया है, जो दुनिया के सबसे तेज चिप्स में से एक है और एआई की दुनिया में क्रांति ला रहा है। इस वजह से एनवीडिया की वैल्यू आज ट्रिलियन डॉलर से भी ऊपर है। सिराज/ईएमएस 20जुलाई25 ----------------------------------