क्षेत्रीय
बिलासपुर (ईएमएस)। कोनी क्षेत्र के बिरकोना रोड पर पंचशील छात्रावास के सामने गुंडागर्दी कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोनी निवासी आरोपी अरिहंत मिश्रा उर्फ प्रांशु उर्फ राजा उर्फ राजू (27 वर्ष) लोहे का चापड़ लहराकर राहगीरों को डरा-धमका रहा था। मुखबिर से इसकी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राहुल तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चापड़ बरामद किया गया। आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 20 जुलाई 2025