बिलासपुर (ईएमएस)। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा विधानसभा के मानसून सत्र में बिलासपुर में 4-,सी एयरपोर्ट बनाने का मुद्दा दमदारी से उठाने पर खुशी व्यक्त करते हुए उनका आभार माना है। समिति ने कहा कि जो बात जनता के दिल में है वह बात पूरी ताकत के साथ विधानसभा में उठाईं गई है। यह कहना एकदम सही है कि राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण अगर बनाया जा सकता है तो न्यायधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण क्यों नहीं ? विधायक धर्मजीत ने सरकार से आग्रह किया कि वह बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए जमीन की व्यवस्था और कम से कम 100 करोड रुपए की राशि तुरंत जारी करे। गौरतलब है कि बिलासपुर में 4-सी एयरपोर्ट की मांग लंबे समय से चल रही है और पिछले 5 साल से अधिक समय से जन आंदोलन किसी न किसी रूप में जारी है। छत्तीसगढ़ राज्य जिसका क्षेत्रफल 135000 वर्ग किलोमीटर है वहां रायपुर के अलावा कोई भी कोर्स एयरपोर्ट नहीं है जबकि तमिलनाडु जैसे राज्य में जिसका क्षेत्रफल छत्तीसगढ़ से कम है वहां 6 एयरपोर्ट 4सी श्रेणी के है, जिसमें तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। समिति ने कहा कि बिलासपुर जिस तरह से आगे बढ़ रहा है और अभी हाल ही में राज्य सरकार ने एजुकेशन सिटी बनाने की घोषणा बिलासपुर में की है यहां एक सर्व सुविधा युक्त एयरपोर्ट और सभी दिशाओं में महानगरों से सीधी उड़ान की अत्यंत आवश्यकता है। स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में भी बिलासपुर में अपोलो के अलावा दूसरा कोई बड़ा अस्पताल नहीं है केंद्र सरकार की सहायता से बना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विशेषज्ञ डॉक्टर र होने के कारण चालू नहीं हो पाया है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि विशेषज्ञ विशेषज्ञ डॉक्टर को आकर्षित करने के लिए भी बिलासपुर में सर्व सुविधा योग हवाई सुविधा होना जरूरी है अगर बिलासपुर में अच्छा एयरपोर्ट होगा तो बिलासपुर में भी विशेषज्ञ डॉक्टर आ सकेंगे। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सभी अन्य जनप्रतिनिधियों से भी बिलासपुर एयर पोर्ट के मामले को जोर-जोर से उठाने की अपील दोहराई है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्री रवि बनर्जी अनिल गुलहरे जसबीर चावला बद्री यादव चंद्र प्रकाश जायसवाल पूर्व महापौर रामशरण यादव लकी यादव महेश दुबे टाटा देवेंद्र सिंह ठाकुर समीर अहमद बबला मनोज तिवारी केशव गोरख पूर्व पार्षद स्वर्ण शुक्ला और रमाशंकर बघेल, अशोक भंडारी संतोष पीपलवा प्रतीक तिवारी आशुतोष शर्मा दीपक कश्यप अखिल अली मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 20 जुलाई 2025