राष्ट्रीय
20-Jul-2025


चलती स्कूटी में महिला के रिश्तेदार का गला रेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार बेंगलुरु,(ईएमएस)। बेंगलुरु के हल इलाके में 17 जुलाई को एकतरफा प्यार का हिंसक अंजाम देखने को मिला। एक युवक ने चलती स्कूटी पर महिला के रिश्तेदार का गला काटने का प्रयास किया। आरोपी सेल्वा कार्तिक जो तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले के उथांगराई कस्बे का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक इंस्टाग्राम पर एक शादीशुदा महिला को देखकर उससे प्यार करने लगा। वह कई बार महिला को प्यार का इजहार भी किया लेकिन महिला ने इससे इनकार किया और चेतावनी दी। कार्तिक फथ्र भी महिला को परेशान करता रहा और यहां तक कि महिला और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दे डाली। महिला अपने पति शिवा के साथ बेंगलुरु के कग्गदासपुरा इलाके में रहती है और जून में कुछ समय के लिए अपने मायके आई थी। तभी कार्तिक उसके घर पहुंचा और परिवार के सामने धमकी देने लगा कि वह उससे बात करे और उसके प्यार को स्वीकार करे। महिला के पिता ने पूछा तो महिला ने कहा कि वह सिर्फ इंस्टाग्राम से उसे जानती है उससे कोई दोस्ती नहीं है। इसके बाद भी कार्तिक ने उसे धमकियां देता रहा। यहां तक कि उसने कहा कि अगर वह अपने पति को छोड़कर उससे शादी नहीं करेगी तो वह उसके पिता और रिश्तेदारों को मार डालेगा। डर के चलते परिवार बेंगलुरु लौट गया। जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई की दोपहर कार्तिक ने महिला के पिता को फोन कर मल्लेश्वरम स्थित बस स्टैंड के पास मिलने बुलाया। महिला के पिता अपने भतीजे प्रशांत के साथ स्कूटी पर वहां पहुंचे। कार्तिक ने उनसे कहा कि वे तीनों साथ चलकर बातचीत करें। स्कूटी पर प्रशांत बीच में बैठा था और कार्तिक पीछे। रास्ते में अचानक कार्तिक ने चाकू निकाला और पीछे से प्रशांत का गला रेत दिया और चिल्लाने लगा कि वह दोनों को मार डालेगा। महिला के पिता ने तुरंत स्कूटी रोकी और कार्तिक के हमले से किसी तरह अपने को बचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए, जिसके बाद कार्तिक मौके से चाकू लेकर फरार हो गया। महिला के पिता ने प्रशांत को अस्पताल ले गए वहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफकर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत पर सेल्वा कार्तिक के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके मानसिक हालात और अपराध की जांच जारी है। सिराज/ईएमएस 20जुलाई25