20-Jul-2025
...


किसी भी स्थिति में कांवड़िये कानून को हाथ में न लें, पुलिस से लें मदद मेरठ,(ईएमएस)। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों के स्वागत और सम्मान में हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए। सीएम ने मेरठ-मुजफ्फरनगर रोड और चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई बाहरी तत्व या उपद्रवी कानून हाथ में लेता है, या आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करता है तो कानून को हाथ में न लें। पुलिस को सूचना दें। प्रशासन उनसे निपटेगा। हमने तय किया है कि पूरी कांवड़ यात्रा में जिसने भी कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के लिए तोड़फोड़ या उपद्रव का सहारा लिया है तो उनके सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं। यात्रा के बाद उनके पोस्टर चस्पा किए जाएंगे सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है कि कांवड़ लेकर जा रहे शिवभक्त सामाजिक समरसता का परिचय दे रहे हैं और श्रद्धा से जा रहे हैं। उनकी साधना में भक्ति की भावना झलकती है। सरकार, गैर सरकारी संगठनों और विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने अच्छी तैयारियां की हैं। योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के प्रति उत्साह और श्रद्धा को भंग करने की कोशिश की जा रही है। कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया के जरिए भी कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें ऐसे लोगों की पहचान करनी होगी, यह हमारी जिम्मेदारी है। सिराज/ईएमएस 20जुलाई25 ---------------------------------