- बच्चो के लिये खतरनाक मानते हुए कलेक्टर ने जारी किये आदेश भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में अब स्कूली बच्चों के लिए ई-रिक्शा का आवागमन नहीं होगा, कलेक्टर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसे बच्चों के लिए असुरक्षित मानते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए इस संबध में आदेश जारी कर दिये गये है। अब ई-रिक्शा बच्चों को स्कूल नहीं ले जा सकेंगे। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है की कई स्कूल के छात्र-छात्राओं को घर से स्कूल लाने ले जाने के लिए ई-रिक्शा का उपयोग होता है। यह बच्चों के लिए असुरक्षित है। इनके पलटने का डर ज्यादा रहता है। चूंकि, बच्चों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। इसलिए ई-रिक्शा पर रोक लगाई जाती है गौरतलब है की दो दिन पहले सांसद आलोक शर्मा ने ट्रैफिक सुधार के लिए बैठक रखी थी। इसमें कलेक्टर सिंह ने ई-रिक्शा स्कूलों में प्रतिबंधित करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि छोटे बच्चों को ई-रिक्शा में बैठाकर स्कूल भेजना ठीक नहीं है। जुनेद / 20 जुलाई