क्षेत्रीय
20-Jul-2025
...


- दो लाख के वाहन जप्त, कई वारदातो का खुलासा भोपाल(ईएमएस)। शहर की बागसेवनिया थाना पुलिस ने बडी सफलता हासिल करते हुए दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरोह के आरोपी बैतूल, रायसेन, धार के रहने वाले है, जिन्होनें भोपाल को वाहन चोरी के लिये साफ्ट टारगेट बना रखा था। गैंग बीते काफी समय से वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहा था। आरोपी चोरी के वाहनो से अपने शौक पूरा करते थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी किये गये करीब दो लाख कीमत के वाहन जप्त किये है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ईस्ट कमला नगर पिपलानी में रहने वाले फरियादी राम आरसे पिता कोदु राम आरसे (40) ने बताया की वह एमपीबी नेहरू नगर में नौकरी करते है, 15 जुलाई को उनकी बाइक एम्स अस्पताल की पार्किंग से चोरी हो गई थी। वहीं. फरियादी सुनील कुमार राजपूत पिता बदाम सिंह राजपूत (36) निवासी ए-सेक्टर दामखेड़ा थाना कोलार ने बताया की वो प्राईवेट नौकरी करता है। और बीती 7 जुलाई की रात को रचना नगर से ड्यूटी कर घर वापस लौटते समय उसने अपनी मोटरसाइकल नाका हबीबगंज कलारी के पास सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका करने चला गया। करीब 7 मिनट बाद जब वह वापस आया तो देखा कि उसकी बाइक गायब हो चुकी थी। अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने उनकी तलाश करते हुए घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कैमरो में हाथ लगे तीन संदेहियो को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लेते हुए थाने लाकर पूछताछ की। पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने लगे जब उनसे पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की गई तब तीनो ने खुलासा किया की उन्होनें एम्स पाकिर्ग, नाका हबीबगंज सहित थाना ऐशबाग में भी बाइक चोरी की वारदात की है। वाहन चोर गिरोह के आरोपियो की पहचान गुलशन चंदेलकर पिता नारायण चंदेलकर (20) निवासी, ग्राम ससुन्दरा जिला बैतूल, मनोहर मेहरा पिता गोपाल सिह मेहरा (20) निवासी, ग्राम सलैया, बरेली जिला रायसेन और भगवान सिह मेहरा पिता ओमप्रकाश मेहरा (20) निवासी, ग्राम जटेर, बाडी जिला धार के रुप में हुई। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीन बाइके जप्त की है। तीनो आरोपी मेहनत, मजदूरी का काम करते है। तीनो को शराब पीने सहित अन्य मंहगे शौक है, जिसे पूरा करने के लिये उन्होनें वाहन चोरी करने शुरु कर दिये। आरोपी दिन और रात में घूमफिरकर रैकी करते थे, और चंद मिनटो का मौका मिलते ही मास्टर चाबी से वाहनो को उड़ा देते थे। चोरी के वाहन से पिकनिक स्पॉट सहित आसपास के शहर मे घूमने-फिरने के बाद सूने स्थान पर गाड़ी खड़ी कर भाग जाते है। पुलिस उनका अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही उनसे अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 20 जुलाई