क्षेत्रीय
20-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना इलाके के ग्राम मूढ़ला चंद में दो दिन से लापता एक किसान की लाश दूसरे किसाने के खेत में मिलने से सनसनी फैल् गई। पुलिस को शुरुआती जॉच में उसके पास मौजूद झोले में कीटनाशक रखा मिला है, इससे अनुमान है, कि मृतक ने जहरीला कीटनाशक पीकर आत्महत्या की है। पुलिस ने बताया कि मूढ़ला चंद निवासी बनालाल सेन (47) खेती-किसानी करते थे। उसके परिवार में पत्नी और बच्चे व अन्य सदस्य हैं। बीती 16 जुलाई की रात बनालाल खेत देखकर आने का कहकर घर से निकले थे। लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद परिवार वालो ने अगले दिन 17 जुलाई को उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। इसके बाद दूसरे दिन परिवार वालो को खबर मिली कि गांव के ही किसी दूसरे खेत में एक लाश पड़ी है। आगे की जॉच में दूसरे के खेत में मिली लाश की पहचान बनालाल सेन के रुप में हुई। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस को मृतक के झोले से कीटनाशक मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जॉच टीम का कहना है कि पीएन रिर्पोट मिलने के बाद परिवार के बयान दर्ज किये जायेंगे जिसके बाद ही सही कारणो का खुलासा हो सकेगा। जुनेद / 20 जुलाई