राज्य
20-Jul-2025
...


* 48.53 लाख से हसदेव नदी में बनेगा घाट और पचरी, बुधवारी और मुड़ापार बाजार में लाइट कार्य * नाली और सीसी रोड का बिछेगा जाल, सुदृढ़ होगी जल निकासी की व्यवस्था कोरबा (ईएमएस) संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ ने आयुक्त, नगर निगम कोरबा के पत्र द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अनुक्रम में नगर निगम को वित्तीय वर्ष 2025-26 में अधोसंरचना मद अंतर्गत निम्नानुसार 72 विकास कार्य हेतु राशि रू. 1803.95 लाख (अठारह करोड़ तीन लाख पंचानबे हजार मात्र) की स्वीकृति अधोसंरचना मद अंतर्गत प्रदान की है। * कोरबा का विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं : महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत उक्त राशि स्वीकृति के लिए महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री व कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव, कैबिनेट मंत्री सह कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन का आभार जताया है। कोरबा नगर निगम महापौर ने कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा के समग्र विकास को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न 67 वार्डो हेतु सड़क, नाली, कलवर्ट, प्रकाश व्यवस्था, सौंदर्यीकरण आदि के लिए 18 करोड़ रुपए के अन्य नए विकास कार्यों के प्रस्तावो को स्वीकृति प्रदान की गई है। महापौर ने कोरबा के नागरिकों को आश्वासन दिया है कि छत्तीसगढ़ की यह ट्रिपल इंजन की सरकार लगातार कोरबा के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। 20 जुलाई / मित्तल