- गिरोह के साथ वारदात को अंजाम देने गये थे दिल्लि, - रैकी करते समय आ गये राडार पर - फायरिंग में बुलेट प्रूफ जैकेट से बची पुलिस आरक्षक की जान - जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाशो पैर में लगी गोली भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल से वारदात को अंजाम देने दिल्ली पहुचें दो कुख्यात बदमाश पुलिस की राडार पर आ गये और दिल्ली पुलिस व एसटीएफ ने उन्हें पकड़ने के लिये घेराबंदी की। बदमाश हथियारो से लैस थे, बचकर भागने के लिये उन्होनें गोलीयां चलाई। जवाबी कार्यवाही करने पर दोनों ओर से फायरिंग हुई। बदमाशो की एक गोली दिल्ली पुलिस के एक पुलिसकर्मी के सीने में लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेज पहने होने से उसकी जान बच गई। पुलिस की और से की गई जबावी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनो आरोपियों पर मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में कई संगीन मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस अफसरो ने प्रेसं कॉफ्रेंस कर खुलासा करते हुए जानकारी दी की हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस टीम को सूचना मिली थी, कि मिलेनियम पार्क के पास दो बाहरी नजर आ रहे संदिग्ध युवक जानलेवा हथियारो के साथ बाइक से इलाके की रैकी कर रहे हैं। आंशका है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। खबर मिलते ही एसटीएफ और हजरत निजामुद्दीन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक सवार दोनो संदिग्धों को पकडने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने अपने पास रखे हथियारो से पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए फरार होने की कोशिश की। बदमाशों की फायरिंग में आरक्षक राजेन्द्रर सिंह के सीने में गोली लगी, हालांकि आरक्षक के बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उसकी जान बच गई। इधर पुलिस की जबावी कार्रवाई करते हुए फायरिंग करते हुए दोनो बदमाशो के पैर में गोली मारकर उन्हें पकड़ लिया। बाद में उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल आरोपी भोपाल के कुख्यात बदमाश मुर्तजा अली और सिराज अली है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है की दोनो अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ चोरी करने के इरादे से भोपाल से दिल्ली पहुचें थे। घटनास्थल से पुलिस ने दो पिस्तौल, छह कारतूस और चोरी की बाइक जप्त करते हुए सनलाइट कॉलोनी थाने में मामला कायम किया है। आरोपियो पर मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में लूट, चोरी और डकैती जैसै कई संगीन मामले दर्ज हैं। इन राज्यो में सिराज 46 वारदातो में आरोपी है, और वो एक साल पहले जेल से रिहा हुआ था। पहले बेल्ट और परफ्यूम बेचने का काम करता था। पुलिस उनके साथियों की जानकारी जुटाकर उन्हें दबोचने में जुटी है। जुनेद / 20 जुलाई