- गैस पीडि़तों को मिलेंगी ज्यादा दवाएं; पुरानी मुफ्त दवा की सुविधा भी मिलती रहेगी भोपाल (ईएमएस)। भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अमृत फार्मेसी स्थापित की गई है। जिसका अस्पताल में आने वाले गैस पीडि़त मरीज लाभ उठा सकेंगे। इस नई फार्मेसी से उन्हें कैंपस में ही सभी दवाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। अब तक कई दवाओं के लिए परिजनों को कैंपस के बाहर निजी सेंटर्स का रुख करना पड़ता था। प्रबंधन के अनुसार, इस सुविधा से मरीजों के लिए अब उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं कम रेट में मिल सकेंगी। यही नहीं, यह इमरजेंसी में गैस पीडि़तों को दवा उपलब्ध करने में आसानी होगी। पुरानी मुफ्त दवा की सुविधा भी जारी रहेगी बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि गैस पीडि़तों और उनके आश्रितों को ओपीडी स्तर पर बीएमएचआरसी फार्मेसी से मुफ्त दवा पहले की तरह मिलती रहेगी। बीएमएचआरसी यह सुनिश्चित करेगा कि संस्थान में सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहें। भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से उनकी खरीद की जाएगी। वैकल्पिक विकल्प का काम करेगी अमृत फार्मेसी डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार, अगर किसी कारणवश अस्थायी रूप से दवा उपलब्ध नहीं रहती है, तो गैस पीडि़तों को परेशानी से बचाने के लिए अमृत फार्मेसी एक मजबूत ऑप्शनल और आपात व्यवस्था के तौर पर साबित होगी। इस व्यवस्था के तहत बीएमएचआरसी अमृत फार्मेसी से सीधे वह दवा खरीद सकेगा और मरीज को समय पर दे सकेगा। साथ ही अस्पताल में भर्ती गैस पीडि़त मरीज के लिए आवश्यक कंज्यूमेबल्स या अन्य सामग्री भी अमृत फार्मेसी से खरीदी जा सकेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि किसी भी परिस्थिति में दवा की कमी के कारण मरीज का इलाज न रुके। विनोद / 20 जुलाई 25