अंतर्राष्ट्रीय
तेहरान,(ईएमएस)। ईरान के दक्षिणी हिस्से में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 अन्य घायल हो गए। यह हादसा फार्स प्रांत की राजधानी शिराज के दक्षिणी इलाके में हुआ। सरकारी मीडिया के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। फार्स प्रांत के आपातकालीन संगठन के प्रमुख मसूद आबेद ने बताया कि घटना पूर्वाह्न 11:05 बजे हुई और सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर रवाना हो गया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी किया गया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हिदायत/ईएमएस 20जुलाई25