राष्ट्रीय
20-Jul-2025


बिजनौर,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश की बिजनौर जिला जेल में हुई दो बंदियों के बीच झड़प में एक बंदी की मौत हो गई। हत्या का आरोप गैंगस्टर और लूट के मामलों में बंद एक कैदी पर है। घटना के बाद जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई, और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जानकारी अनुसार उक्त घटना शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है, जबकि बंदी दोपहर का भोजन कर रहे थे। इसी दौरान उत्तराखंड के काशीपुर निवासी आशु चौहान (25) और अमरोहा के डिडौली निवासी जाकिब (24) के बीच बिस्तर को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि जाकिब ने आशु को जोर से धक्का दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जेल प्रशासन ने आशु को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल प्रशासन में मचा हड़कंप बंदी की मौत की सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह और एएसपी सिटी संजीव बाजपेई जेल पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने अन्य बंदियों के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जेलर रविंद्रनाथ ने आरोपी जाकिब के खिलाफ शहर कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कराया है। दोनों आरोपी अमरोहा के डिडौली थाने से बंद मृतक आशु चौहान, वर्ष 2024 से चोरी के एक मामले में न्यायिक हिरासत में था। आरोपी जाकिब पर गैंगस्टर, लूट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। एनडीपीएस में सजा पूरी करने के बाद वह अमरोहा के ही एक अन्य मामले में बिजनौर जेल में बंद था। हिदायत/ईएमएस 20जुलाई25