कच्छ,(ईएमएस)। गुजरात के कच्छ जिले के अंजार थाना क्षेत्र में तैनात महिला एएसआई अरुणाबेन नटूभाई जादव (25) की शनिवार रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उनका करीबी पुरुष मित्र दिलीप डांगचिया है, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत है। हत्या के बाद दिलीप ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। घटना शनिवार देर रात की है जब गंगोत्री सोसाइटी-2, अंजार स्थित अरुणाबेन के घर में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि दिलीप ने आपा खो दिया और गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के तुरंत बाद आरोपी दिलीप डांगचिया ने अंजार थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। जानकारी के मुताबिक, दिलीप मणिपुर में तैनात सीआरपीएफ जवान है और अरुणा के पड़ोस के गांव का रहने वाला है। पुलिस ने शुरू की जांच घटना की पुष्टि करते हुए अंजार डिप्टी एसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि दोनों के बीच झगड़े के बाद घटना को अंजाम दिया गया। अरुणाबेन मूल रूप से सुरेंद्रनगर जिले के देरवाड़ा गांव की रहने वाली थीं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। हिदायत/ईएमएस 20जुलाई25