व्यापार
20-Jul-2025


इंदौर (ईएमएस)। आयातित मालों में बनी तेजी से समीक्षा सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों में बाजार तेजी के रहे। तिलहनों में सोयाबीन सुधार पर रहा। दिसावरी तेजी से जीरा मजबूती पर रहा। दलहनों में चना सुर्खी पर रहा। मूंग में बाजार मजबूती पर रहे। किराना :- शनिवार को समाप्त हुए आलौच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय सियागंज किराना बाजार में कामकाज की मात्रा कम ही रही। फलिहारी जिंसों में पूछपरख कमजोर पड़ी है। वहीं सूखे मेवों व नारियलों में बाजार सुर्ख बने रहे। बाजार सूत्रों के अनुसार शक्कर में छुटपुट लेवाली के चलते बाजार में तेजी देखी गयी। शक्कर में बाजार 4100-4130 रू. प्रति क्व‍िंटल पर मजबूती पर देखा गया। जीरे में मॉंग वाली बात नहीं है। दिसावरी कमजोरी से बाजार नरमी के देखे गये। जीरा राजस्थान क्वालिटी मालों में बाजार 250-260 रू. प्रति किलो पर आ गये। सूखे मेवों में पूछपरख वाली बात नहीं है, किन्तु काजू व तरबूज मगज में राखी के लिए लेवाली रहने से बाजार तेजी के देखे गये। काजू में बाजार 950-960 रू. प्रति किलो पर आ गये। नारियलों में पूछपरख अच्छी रहने से बाजार सुर्खी पर देखे गये। नारियलों में 120 भरती मालों में बाजार 3150-3200 रू. प्रति थैले पर मजबूती पर देखे गये। तेल तिलहन :- आलौच्य सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों में बाजार तेजी के देखे गये। बाजार सूत्रों के अनुसार खाद्य तेलों में सींगदाना तेल इंदौर लाइन पर 1420-1440 रू. प्रति 10 किलो पर आ गये। सोया व कपास्या तेलों में 10-15 रू. प्रति 10 किलो तक की तेजी आयी और सोया तेल रिफाइंड मालों में बाजार 1135-1140 रू. प्रति 10 किलो पर मजबूती पर बने रहे। तिलहनों में सरसो में पूछपरख सामान्य है, किन्तु आवकें कमजोर रहने से बाजार तेजी के देखे गये। सोया तेल रिफाइंड मालों में बाजार 1135-1140 रू. प्रति 10 किलो पर आ गये। तिलहनों में सोयाबीन बाजार 4200-4250 रू. प्रति क्व‍िंटल से बढ़कर 4300 रू. प्रति क्व‍िंटल पर आ गये। दाल दलहन :- समीक्षा सप्ताह के दौरान दाल दलहनों में चने में लेवाली के चलते बाजार 50 रू. प्रति क्व‍िंटल से बढ़कर 6300 रू. प्रति क्व‍िंटल पर आ गये। तुअर में पूछपरख सामान्य रहने से बाजार मजबूती पर बने रहे। तुअर निमाड़ी मालों में बाजार 6000-6400 रू. प्रति क्व‍िंटल पर आ गये। मसूर में पूछपरख से भावों में 50-100 रू. प्रति क्व‍िंटल की तेजी आयी और मसूर में बाजार 6100-6200 रू. प्रति क्व‍िंटल पर मजबूत देखे गये। उड़द व मूंग में सामान्य कारोबार से बाजार सुर्खी पर रहे। कासलीवाल/20 जुलाई 2025