ठाणे, (ईएमएस)। बीते 20 दिनों के दौरान उल्हासनगर, डोंबिवली, कलवा और मुंब्रा में ड्रग्स बेचने के आरोप में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठाणे पुलिस बल के मादक पदार्थ निरोधक दस्ते ने बताया कि इन आरोपियों के पास से 157.3 ग्राम एमडी पाउडर, 41 किलो 974 ग्राम गांजा, कुल 54 लाख 46 हजार रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया। बताया गया है कि उल्हासनगर के भाल गाँव में गुरुकुल हाई स्कूल के पास जय रेवगड़े और साहिल कांगणे को एमडी पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया। रेवगड़े के पास से 63.6 ग्राम एमडी पाउडर जब्त किया गया है और पाउडर की कीमत 12 लाख 72 हजार रुपये है। जबकि कांगणे के पास से 4 लाख 30 रुपए मूल्य का 21.5 ग्राम एमडी पाउडर जब्त किया गया। वहीं 7 जुलाई को डोंबिवली में की गई कार्रवाई में कल्पेश निंबालकर को गिरफ्तार कर उसके पास से 11 लाख 44 हजार रुपये मूल्य का 57.2 ग्राम एमडी पाउडर जब्त किया गया तथा आशीष आंबोकर के पास से 3 लाख रुपये मूल्य का 15 ग्राम ‘एमडी’ पाउडर जब्त किया गया। इस बीच, 15 जुलाई को ओडिशा के राजेंद्र महंत (29) को कलवा से 40 किलो 540 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गांजे की कीमत 12 लाख 16 हजार 200 रुपया है। वहीं 17 जुलाई को अमृतनगर, मुंब्रा में शोएब यूसुफ शेख (32) से 43,020 रुपये मूल्य का 1 किलो 434 ग्राम गांजा जब्त किया गया। इन सभी गतिविधियों के लिए क्रमशः हिललाइन, मानपाड़ा और कलवा पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज किए गए हैं। इस ड्रग्स तस्करी मामले में और कौन शामिल है? इसकी जांच चल रही है। स्वेता/संतोष झा- २० जुलाई/२०२५/ईएमएस