* कोरबा जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगा उठाए मुद्दे कोरबा (ईएमएस) भाजपा प्रदेश लोकसभा प्रभारी मोदी मित्र मो. न्याज नूर आरबी ने उपमुख्यमंत्री सह कोरबा जिला प्रभारी मंत्री अरुण साव और कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन को कोरबा जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगा उक्त मुद्दों पर एक मार्मिक पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि कोरबा जिला आकांक्षी जिलों में शामिल होने के कारण यहां पर विकास की अति आवश्यकता है, लेकिन जिले के अधिकारी और कर्मचारी पिछली भ्रष्टाचारी राज्य सरकार वाली मानसिकता के साथ कार्य करते हुए अपनी जेब भर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि जिले के दर्जनों ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास पैसा मिल जाने के बाद भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार के मुद्दे भी उठाए हैं। मो. न्याज नूर आरबी ने दोनों मंत्रियों से अनुरोध किया है कि वे तत्काल उक्त सभी मामलों पर संज्ञान लेते हुए जांच करवा कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें और विष्णु देव साय के सुशासन वाले सरकार की छवि को सुधारें। 20 जुलाई / मित्तल