राज्य
20-Jul-2025
...


चिकित्सालय कर्मचारी आवासीय कॉलोनी में तीन दिनों से पानी के नल सूखे, नहीं हो रही सुनवाई कर्मचारियों के परिजनो को सड़कों व अन्य स्थानों से पानी परिवार के लिए ढोंना पड़ रहा चिकित्सालय के परिवारों ने किया जल संस्थान के खिलाफ बाल्टी के साथ प्रदर्शन हरिद्वार (ईएमएस)। मेला चिकित्सालय परिसर स्थित चिकित्सालय कर्मचारी आवासीय कॉलोन में पिछले तीन दिनों से पानी ना आने से कर्मचारी परिवारों में त्राहि-त्राहि मची हुई है। गर्मी के मौसम में पीने तक का पानी नहीं है कर्मचारी के परिवार बाल्टी लेकर सड़कों पर जाकर पानी भरने के लिए मजबूर हैं। जिसकी शिकायत दो दिन पहले एई जगदीश बमरॉडा से की थी। जिसके लिए कर्मचारी आए और खोद कर यह कह कर चले गए कि सब ठीक हो गया है, लेकिन उसके बावजूद कुछ ठीक नहीं हुआ। नलों में पानी नहीं आने पर कर्मचारियों ने फिर उन्हें 19 और 20 जुलाई को बुलाया गया। कर्मचारियों ने तबाक से जवाब दिया कि कांवड़ मेले में भीड़ होने की वजय से हम नहीं आ पायेगे। क्या जल संस्थान के कर्मचारियों का ऐसा कहना सही हैं? जोकि सोचनीय विषय है। बताया जा रहा है कि अगर पूरी कालोनी के कुछ आवासों को छोड़ दे, लेकिन करीब 40-50 परिवार अभी भी पेय जल ना मिलने से पानी के लिए तरस रहे है। जल संस्थान द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जल संस्थान की कार्यशैली को लेकर चिकित्सालय के कर्मचारियों व परिवारों में भारी रोष व्याप्त है। कर्मचारियों व परिवार ने किया बाल्टी लेकर प्रदर्शन। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष मूल चंद चैधरी ने बताया कि कर्मचारी कावड़ मेला की ड्यूटी में लगे हैं और अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी के साथ कर रहे हैं, अगर जल्द ही निस्तारण न होने की दशा में कर्मचारी अपने कार्य से अवकाश लेकर सड़को से पानी भरेंगे, अगर जिला चिकित्सालय और अन्य चिकित्सालयों के कर्मचारी पानी वजह से अवकाश पर जाते हैं, तो इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जलसंस्थान का होगा। बाल्टी लेकर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करते वालों में दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, महेश कुमार, मूल चंद चैधरी, गीता, रजनी, तान्या, अमन, शीशपाल, नितिन विक्रम राणा, कामेंद्र, मुनेश, राकेश, सतीश, बद्री प्रसाद आदि मौजूद रहे। (फोटो-05) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/20 जुलाई 2025