राजा अनंगपाल तोमर के चित्र पर मार्ल्यापण करते युवा अलीगढ़ (ईएमएस)। दिल्ली के संस्थापक चक्रवर्ती सम्राट राजा अनंग पाल तोमर की जयंती तोमर क्षत्रिय युवा संगठन द्वारा नादा पुल स्थित संगठन के कैंप कार्यालय पर मनाई गई संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा सबसे पहले राजा अनंग पाल तोमर के चित्र पर माल्यार्पण किया। तदोपरांत समाज के प्रतिष्ठित और बुजुर्ग लोगों का सम्मान राजा अनंग पाल तोमर की प्रतिमा भेंट करके किया गया। उसके उपरांत एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे। तथा कार्यक्रम का संचालन अर्जुन ठाकुर और रंजीत तोमर ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम के संयोजक विश्वजीत तोमर प्रधान नादा थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीएम कॉलेज के डायरेक्टर अजीत सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत सिंह तोमर ने कहा कि हमारे समाज को शिक्षित होना होगा तभी हम आगे बढ़ पाएंगे। अर्जुन ठाकुर ने कहा हम अपने समाज को संगठित करके अपने समाज की मदद कर सकते हैं कुछ लोग हमारे इतिहास को चुराना चाहते हैं ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना होगा। वहीं रंजीत तोमर ने कहा राजा अनंग पाल तोमर एक चक्रवर्ती सम्राट थे जिन्होंने दिल्ली पर लंबे समय तक शासन किया। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ तोमर ने कहा क्षत्रियों को अपने गौरवशाली इतिहास को संजो कर रखना होगा तथा हमें अपने पूर्वजों के प्रति निष्ठा एवं सम्मान का भाव रखना होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अर्जुन ठाकुर, सौरभ तोमर, विश्वजीत तोमर ,रंजीत तोमर ,अन्नू प्रधान , कन्हैया तोमर, मनवीर तोमर,कुलदीप तोमर, पुष्पेंद्र तोमर, सुमित तोमर ,अखिलेश तोमर, रॉकी तोमर, टोनी राघव, मनीष कुमार पाल, अजय तोमर, सूरजपाल सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 20 जुलाई 2025