रांची(ईएमएस)।पिपरवार क्षेत्र के वर्तमान बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी से रविवार को स्थानीय पत्रकारों की एक औपचारिक मुलाकात हुई। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र की जमीनी समस्याओं, विकास कार्यों की स्थिति और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। पत्रकारों ने विधायक का ध्यान विशेष रूप से पिपरवार क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की जर्जर सड़कों, विशेषकर बचरा पतरातू मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति की ओर आकर्षित किया। इसके अलावा, लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए विद्यालय की कमी, तकनीकी शिक्षा की सुविधाओं का अभाव, ग्रामीणों के लिए समुचित स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता, तथा विस्थापितों की लंबित समस्याएं जैसे मुद्दे भी प्रमुखता से रखे गए।विधायक रौशन लाल चौधरी ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वे सभी जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर विधानसभा और संबंधित विभागों के समक्ष उठाएंगे।उन्होंने कहा कि पिपरवार क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। पत्रकारों ने भी जनसमस्याओं को निष्पक्षता से उजागर करने और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देने का आश्वासन दिया। इस संवाद से आपसी सहयोग की भावना और मजबूत हुई, जिससे क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगी है। अंत में विधायक ने पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए लोकतंत्र में मीडिया की अहम भूमिका को रेखांकित किया। कर्मवीर सिंह/20जुलाई/25